scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशदिवाली पर शोर ने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ा; 117 डेसिबल पर पहुंचा : आवाज फाउंडेशन

दिवाली पर शोर ने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ा; 117 डेसिबल पर पहुंचा : आवाज फाउंडेशन

Text Size:

मुंबई, 13 नवंबर (भाषा) मुंबई के कई हिस्सों में दिवाली के त्यौहार के दौरान शोर का स्तर पिछले साल 109 की तुलना में 117 डेसिबल दर्ज किया गया। ध्वनि प्रदूषण पर शोध करने वाले एक गैर सरकारी संगठन ने इसकी जानकारी दी।

देशभर में रविवार को पारंपरिक धूमधाम और उत्साह के साथ दिवाली मनाई गई।

गैर सरकारी संगठन आवाज़ फाउंडेशन ने कहा कि इस साल त्यौहार के दौरान मुंबई में शोर का अधिकतम स्तर 117 डेसिबल दर्ज किया गया, जो पिछले साल के उच्चतम स्तर 109.1 डेसिबल से अधिक है।

फाउंडेशन की प्रमुख सुमैरा अब्दुलाली ने एक बयान जारी कर बताया कि रात 9:55 बजे दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव पर डेसिबल का स्तर 82 और 117 के बीच चरम पर था, लोगों ने ‘सीरियल’ और ‘हवाई’ बम फोड़े।

बयान में कहा गया है कि पुलिस ने रात 10:10 बजे के बाद से ही पटाखे फोड़ना बंद कराना शुरू कर दिया था और इस संबंध में निर्देशों का पालन नहीं करने पर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया।

शुक्रवार को बम्बई उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया कि महानगर और कई अन्य प्रमुख शहरों में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर राज्य में केवल रात 8 बजे से 10 बजे के बीच ही पटाखे फोड़े जायें ।

आवाज फाउंडेशन की ओर से कहा गया है कि मरीन ड्राइव पर रात नौ बजे के बाद पटाखे फोड़ने की रफ्तार बढ़ गयी।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments