scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशनोएडा में महिला ने सुरक्षा गार्ड को लगातार जड़े थप्पड़, जुर्माना चुकाने के बाद छूटी

नोएडा में महिला ने सुरक्षा गार्ड को लगातार जड़े थप्पड़, जुर्माना चुकाने के बाद छूटी

रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो में दिख रही महिला की पहचान सुतापा दास के रूप में हुई है जो कि प्रोफेसर है. यह घटना नोएडा के क्लियो काउंटी सेक्टर 121, फेज 3 में हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: नोएडा के एक रिहायशी इलाके में एक महिला ने गार्ड को लगातार थप्पड़ मारे. हालांकि ऐसा करते हुए उसका वीडियो रिकार्ड हो गया, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. महिला को आईपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया था.

यह घटना उस वक्त हुई है जब कुछ ही दिन पहले एक और महिला का सुरक्षा गार्ड को गालियां देने वाला वीडियो वायरल हुआ था और उसके बाद उसे जेल हुई थी. सूत्रों के अनुसार इस मामले में मामला दर्ज हुआ है और महिला की गिरफ्तारी के बाद जुर्माना चुकाने के बाद जमानत भी मिल गई.

फेज 3 पुलिस स्टेशन के एसएचओ विजय कुमार ने दिप्रिंट को बताया, ‘गार्ड ने हमें घटना के बारे में लिखित रूप में बताया. हमने रिपोर्ट दायर की और फिर आरोपी महिला के खिलाफ जुर्माना लगाया.’

एसएचओ ने बताया कि पुलिस को पता चला, ‘गेट खोलने में देरी हुई थी जब महिला सोसाइटी में जा रही थी, जिसके बाद यह घटना हुई.’

शनिवार दोपहर हुई इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि कुर्ती पहने हुए महिला गार्ड की तरफ बढ़ रही है. जिसके बाद महिला अपना हाथ उठाती है और गार्ड को चाटा मारती है. महिला फिर बीच में रुकती है और अचानक से फिर से गार्ड को मारती है. बिल्डिंग के अन्य दो सुरक्षा गार्ड्स ने इस घटना को कैमरे में कैद किया.

रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो में दिख रही महिला की पहचान सुतापा दास के रूप में हुई है जो कि प्रोफेसर है. यह घटना नोएडा के क्लियो काउंटी सेक्टर 121, फेज 3 में हुई है.

जब से यह वीडियो वायरल हुआ है, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और मामले की गंभीरता पर बात की जा रही है. एक यूज़र ने लिखा, ‘इस तरह की घटनाएं गुरुग्राम और नोएडा में लगातार क्यों हो रही हैं’. वहीं एक ने कहा, ‘अगर प्रोफेसर इस तरह का है तो समाज कैसा होगा?’

(अमोघ रोहमेत्रा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: UP की तर्ज पर मदरसा सर्वे, मस्जिदों के CCTV पुलिस कंट्रोल में हों: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड प्रमुख


 

share & View comments