scorecardresearch
Thursday, 18 April, 2024
होमदेश'प्राइड स्टेशन' नाम से उत्तर भारत का पहला ट्रांसजेंडर्स को समर्पित मेट्रो स्टेशन बना नोएडा सेक्टर-50

‘प्राइड स्टेशन’ नाम से उत्तर भारत का पहला ट्रांसजेंडर्स को समर्पित मेट्रो स्टेशन बना नोएडा सेक्टर-50

ट्रांसजेंडर समुदाय के वे छह सदस्य भी मौजूद थे जिन्हें एनएमआरसी ने मेट्रो स्टेशन पर सेवा के लिए ठेकेदारों के माध्यम से भर्ती किया है.

Text Size:

नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) ने सेक्टर-50 स्थित मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मंगलवार को आधिकारिक रूप से ‘प्राइड स्टेशन’ कर दिया जो उत्तर भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित पहला मेट्रो स्टेशन है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा, नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह और नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने स्टेशन के नए नाम का अनावरण किया जिसे पहले सेक्टर 50 स्टेशन कहा जाता था.

इस दौरान ट्रांसजेंडर समुदाय के वे छह सदस्य भी मौजूद थे जिन्हें एनएमआरसी ने मेट्रो स्टेशन पर सेवा के लिए ठेकेदारों के माध्यम से भर्ती किया है.

माहेश्वरी ने बताया कि उक्त मेट्रो स्टेशन पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग कर्मचारी के रूप में काम करेंगे. ये लोग टिकट देने से लेकर हाउसकीपिंग आदि तक का काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि यह कदम ट्रांसजेंडर समुदाय को सम्मान देने के लिए उठाया गया है. कई सामाजिक संस्थाओं ने इस कार्य में एनएमआरसी का सहयोग किया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

माहेश्वरी ने कहा कि जून माह में एनएमआरसी ने घोषणा की थी कि सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन को ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए समर्पित किया जाएगा जिसके तहत आज उक्त स्टेशन को ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व नोएडा के सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन सहित एक्वा लाइन के दो मेट्रो स्टेशनों को महिलाओं को समर्पित करते हुए पिंक मेट्रो स्टेशन घोषित किया जा चुका है. इन स्टेशनों पर महिला कर्मचारी काम कर रही हैं.

share & View comments