scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशनोएडा : पुलिस ने मादक पदार्थ बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, चार नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

नोएडा : पुलिस ने मादक पदार्थ बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, चार नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा, 18 अप्रैल (भाषा) ग्रेटर नोएडा में किराये के एक मकान से 25 किलोग्राम मादक पदार्थ ‘मेथिलीन डाइऑक्सीफेनथाइलामाइन’ (एमडीएमए) कथित तौर पर बरामद किये जाने के बाद चार नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने 50 करोड़ रुपये मूल्य का कच्चा माल भी जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल एमडीएमए को बनाने के लिए किया जा सकता था।

एक्टेसी या मॉली के नाम से मशहूर एमडीएमए का पार्टियों में अवैध रूप से इस्तेमाल किया जाता है।

ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त साद मिया खान ने बताया कि बुधवार रात मथुरापुर गांव से सटे ओमनीक्रॉन सेक्टर में एक घर पर छापेमारी के बाद चार नाइजीरियाई नागरिकों को हिरासत में लिया गया।

ग्रेटर नोएडा में 2023 से इस तरह का यह तीसरा मामला है, जब विदेशी नागरिकों को उनके किराये के मकानों में मादक पदार्थों का उत्पादन करते हुए पकड़ा गया है।

अधिकारी ने बताया, ”मादक पदार्थ माफिया और गिरोह पर कार्रवाई के लिए पिछले एक वर्ष से ‘प्रहार’ अभियान चलाया जा रहा है। हमें ओमनीक्रॉन सेक्टर के एक घर में चल रही इस गतिविधि के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी, जहां पिछले पांच से छह दिनों से कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं।”

अधिकारी ने बताया, ”घर में मादक पदार्थ बनाये जाने की इस गुप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए स्वाट टीम और दादरी व इकोटेक-1 थाने के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी में 26 किलोग्राम तैयार एमडीएमए और कच्चा माल जब्त किया गया।”

उन्होंने बताया, ”तैयार और कच्चे माल की कुल कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 150 करोड़ रुपये आंकी गई है।”

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की पहचान इफेनयी जॉनबोस्को, चिडी, इमैनुएल और ओनेकेची के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि सभी की उम्र लगभग 30 वर्ष के आस-पास है और वे अफ्रीका में नाइजीरिया के मूल निवासी हैं।

पुलिस के मुताबिक, हाल ही में ग्रेटर नोएडा में रहने वाले विदेशियों के लिए सत्यापन अभियान चलाया गया है और भविष्य में भी इसे जारी रखा जाएगा।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments