scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशनोएडा: सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी की पत्नी से मारपीट करके बदमाश ने बैग लूटा, राहगीर ने वापस दिलाया

नोएडा: सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी की पत्नी से मारपीट करके बदमाश ने बैग लूटा, राहगीर ने वापस दिलाया

Text Size:

नोएडा (उप्र), 29 अगस्त (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी के साथ मारपीट करके उनका बैग लूटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि यह घटना थाना सेक्टर 62 क्षेत्र की है।

बैग लूटकर भाग रहे अज्ञात बदमाश से एक राहगीर भिड़ गया तथा उसने लूटा हुआ बैग उससे छीन लिया। इस घटना में राहगीर के साथ बदमाश ने मारपीट की जिससे उसके कपड़े फट गए और उसे चोटें भी आईं।

पीड़ित ने बृहस्पतिवार रात को थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि शीला देवी (उम्र 71) पत्नी राकेश गुप्ता (सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी) ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह नोएडा के सेक्टर 62 स्थित इरोज अपार्टमेंट में रहती हैं।

पीड़िता के अनुसार वह अपने पति के साथ 25 अगस्त को दिल्ली गई थीं और वहां से मेट्रो ट्रेन पड़कर रात करीब 9.40 बजे नोएडा के सेक्टर 62 पहुंचीं।

दंपति मेट्रो स्टेशन से उतरकर अपने घर की तरफ जा रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने शीला देवी को जोर से धक्का मारा जिससे वह सड़क पर गिर पड़ीं।

इसके बाद वह बदमाश उनका बैग लूटकर भागने लगा। उनके बैग में दो मोबाइल फोन, 1500 रुपये नकद, चेक बुक, मेट्रो कार्ड आदि था। पुलिस ने बताया कि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सड़क पर गिरी अपनी पत्नी को जब उठाने लगे, तभी भागते हुए बदमाश को एक राहगीर ने पकड़ लिया और उससे बैग छीन लिया। हालांकि, बदमाश भागने में सफल रहा।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।

भाषा सं मनीषा संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments