scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशनोएडा : लाखों रुपए के जेवरात चुराने वाली घरेलू सहायिका साथी संग गिरफ्तार

नोएडा : लाखों रुपए के जेवरात चुराने वाली घरेलू सहायिका साथी संग गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा, 16 अप्रैल (भाषा) नोएडा के सेक्टर 77 में सिविटेक संप्रति सोसाइटी के एक फ्लैट से लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर फरार होने वाली घरेलू सहायिका और उसके साथी को सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने घटना के एक माह बाद गिरफ्तार कर लिया है।

सहायिका के पास से चोरी किए हुए करीब 10 लाख रुपए कीमत के जेवरात बरामद किए गए हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त ट्विंकल जैन ने बताया कि बीते दिनों सेक्टर-77 स्थित एक सोसाइटी के फ्लैट से सपना कुमारी नाम की महिला लाखों रूपए के गहने और नकदी चोरी करके फरार हो गई थी।

उन्होंने बताया कि जिस समय वारदात हुई, तब फ्लैट की मालकिन बाहर थीं। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद सपना ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और काम पर भी नहीं आती थी।

उन्होंने बताया कि फ्लैट मालकिन ने चोरी का पता चलने पर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने घरेलू सहायिका सपना कुमारी और उसके साथी नावेद के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की।

जैन ने बताया कि मंगलवार को फतेहपुर निवासी नावेद और झारखंड के जनपद रांची की निवासी सपना कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सपना ने बताया कि 12 मार्च को मालकिन के ऑफिस जाने के बाद घर की सफाई करते हुए उसने आलमारी की चाबी बिस्तर पर पड़े देखा।

जैन के अनुसार, सपना ने बताया कि उसने चाबी से आलमारी खोली और वहां रखे 20,000 रुपये नगद घर ले आई। उसने बताया कि उसने अपने साथी नावेद को बताया कि आलमारी में गहने रखे हैं। नावेद ने उससे गहने भी चोरी करने को कहा।

जैन ने बताया कि सपना ने उसी दिन दोबारा फ्लैट में जा कर गहने चुराए और घर आ कर गहनों को एक डिब्बे में रखा तथा सेक्टर-115 में ग्रीन बेल्ट में मिट्टी में दबा दिया।

उन्होंने बताया कि सोरखा स्थित घर छोड़ कर नावेद और सपना फतेहपुर चले गए और फिर एक माह बाद वापस नोएडा आ कर उन्होंने गहने बेचने की कोशिश की। इस बीच मालकिन की शिकायत के बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

जैन के अनुसार, सपना के चुराए हुए 20 हजार रुपये एक माह में खर्च हो गए और मंगलवार को उसे तथा नावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने करीब 10 लाख रुपए कीमत के जेवरात बरामद किये हैं।

भाषा सं

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments