scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशटोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के DM सुहास यथिराज ने बैडमिंटन में जीता सिल्वर मेडल

टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के DM सुहास यथिराज ने बैडमिंटन में जीता सिल्वर मेडल

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी सुहास पैरालंपिक में पदक जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी भी बन गये हैं.

Text Size:

टोक्यो: भारत के सुहास यथिराज रविवार को यहां टोक्यो पैरालंपिक की पुरूष एकल एसएल4 क्लास बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में शीर्ष वरीय फ्रांस के लुकास माजूर से करीबी मुकाबले में हार गये जिससे उन्होंने ऐतिहासिक रजत पदक से अपना अभियान समाप्त किया.

नोएडा के जिलाधिकारी 38 वर्षीय सुहास दो बार के विश्व चैम्पियन माजूर से 62 मिनट तक चले फाइनल में 21-15 17-21 15-21 से हार गये.

सुहास ग्रुप ए के क्वालीफाइंग में भी माजूर से हार गये थे जिनके नाम यूरोपीय चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक हैं.

इस तरह गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी सुहास पैरालंपिक में पदक जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी भी बन गये हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के डीएम सुहास एल. यथिराज के बैडमिंटन पुरुष एकल SL4 में रजत पदक जीतने पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके खेल और पदक जीतने पर बधाई दी.

सुहास यथिराज की मां जयाश्री ने कहा, ‘मुझे अपने बेटे पर गर्व है, उन्होंने महान सफलता पाई है. मैंने उनके मैच का आनंद लिया. वह बचपन से खेल में सक्रिय थे और पढ़ाई में भी शानदार थे. भारत को उनपर गर्व है.’

यथिराज की पत्नी ऋतु सुहास ने कहा, ‘हमारे लिए वो जीत चुके हैं उन्होंने बहुत अच्छा खेला और देश का नाम रोशन किया है. हमें उन पर गर्व है. ये पूरे देशवासियों के लिए हर्ष का विषय है.’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘नोएडा के डीएम सुहास एल. यथिराज ने पैरालंपिक में रजत पदक जीता है इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं. मुझे प्रसन्नता है कि अपने प्रशासनिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वाहन करने के साथ ही उन्होंने पैरालंपिक में भी बड़ी सफलता प्राप्त की है.’

सुहास यथिराज 2007 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.


यह भी पढ़ें: जिंदादिल संगीत रचने वाले सलिल चौधरी जिनकी धुनों का असर आज भी है


 

share & View comments