scorecardresearch
Thursday, 20 February, 2025
होमदेशनोएडा : पुलिस जांच के दौरान बदमाशों ने चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में दो घायल

नोएडा : पुलिस जांच के दौरान बदमाशों ने चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में दो घायल

Text Size:

नोएडा, 20 फरवरी (भाषा) थाना सेक्टर 20 पुलिस ने, बीती रात को जांच के दौरान बदमाशों के गोली चलाने के बाद जवाबी कार्रवाई की जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए।

दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी के जेवरात, अवैध हथियार तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस बुधवार को देर रात डीएलएफ माल के शौचालय के पास चेकिंग कर रही थी तभी सामने से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया लेकिन वे भागने लगे। उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर पुलिस ने उनका पीछा किया। सिंह ने बताया कि बदमाश सेक्टर 18 की मल्टी लेवल कार पार्किंग के पास झाड़ियों में बाइक खड़ी करके छिप गए, तथा पुलिस पर गोली चलाने लगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश शहजाद उर्फ शाहिद (27 वर्ष) पुत्र यामीन तथा शाकिर अहमद (38 वर्ष) पुत्र नईम पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिंह के अनुसार, शहजाद उत्तराखंड के नैनीताल जिले में तथा शाकिर बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र में रहता है।

डीसीपी ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चांदी की एक जोड़ी पायल, चांदी के दो सिक्के, दो तमंचे तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

उनके अनुसार, पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये बदमाश बंद घरों में चोरी करते हैं।

भाषा सं मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments