नोएडा, एक सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने रविवार रात मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल फोन, अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) यमुना प्रसाद ने बताया कि रविवार देर रात करीब एक बजे थाना सेक्टर 39 के पुलिसकर्मी सेक्टर 44 के गेट नंबर-1 के निकट सर्विस रोड पर अवरोधक लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थी कि तभी एमिटी गोल चक्कर की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन व्यक्ति ने रुकने के बजाए भागने की कोशिश की।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पीछा कर सेक्टर-96 के अंडरपास के निकट उसे घेर लिया और खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई।
उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी।
प्रसाद ने बताया कि बदमाश की पहचान समीर के रूप में हुई है और वह बुलंदशहर जिले का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि समीर के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
अधिकारी ने बताया कि बदमाश लूटपाट के मामले में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि पूर्व में समीर के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
भाषा सं जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.