नोएडा (उप्र), 31 अक्टूबर (भाषा) नोएडा में प्रसव के बाद एक कुतिया की मौत हो जाने के बाद सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
दरअसल, सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में कुछ दिन पहले आवारा कुत्तों के हमले में आठ माह के बच्चे की मौत हो जाने पर सोसाइटी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने वहां से लावारिस कुत्तों को पकड़ा था, लेकिन एक गर्भवती कुतिया को सेक्टर 104 में रहने वाली एक पशु प्रेमी महिला ने अधिकारियों से लेकर अपने पास रख लिया था। कुतिया की प्रसव के बाद रविवार रात मौत हो गई। उसकी मौत के बाद सैकड़ों लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर हंगामा किया।
लोगों का आरोप है कि जानवरों को पकड़ने के दौरान नोएडा प्राधिकरण के कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिसकी वजह से कुतिया की मौत हुई।
थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि कुतिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पशु प्रेमी महिला ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.