नोएडा, 27 जनवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में महिला कर्मी की काम के दौरान संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर फैक्टरी के बाहर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत किया तथा फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में स्थित सुपर हाउस नामक कंपनी में कार्यरत मीरा देवी को मंगलवार को काम के दौरान खून की उल्टी हुई। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में मीरा को उपचार के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि महिला के परिजन बुधवार को उसके शव को लेकर कंपनी पहुंचे, तथा वहां पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर घर भेजा। उनकी शिकायत पर फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं. पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.