scorecardresearch
Sunday, 15 September, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर चुनाव में अलगाववादियों के शामिल होने के लिए कोई अलग पैमाना नहीं: केंद्रीय मंत्री

जम्मू-कश्मीर चुनाव में अलगाववादियों के शामिल होने के लिए कोई अलग पैमाना नहीं: केंद्रीय मंत्री

Text Size:

जम्मू, सात सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुछ अलगाववादियों के चुनाव लड़ने के बारे में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि जो लोग मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला करते हैं उन्हें इस लोकतांत्रिक अवसर से वंचित नहीं किया जा सकता।

सिंह ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन ‘‘सिर्फ सत्ता के लिए’’ है और इसका ‘‘राष्ट्रीय हित’’ से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी अलगाववादी ने चुनाव लड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है तो क्या उसे इस लोकतांत्रिक अवसर से वंचित किया जाना चाहिए?’’

सिंह ने अलगाववादियों के चुनाव लड़ने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘(नेकां संस्थापक शेख) अब्दुल्ला 12 साल जेल में बिताने के बाद इसी तरह बाहर आए और मुख्यमंत्री बने। हमारे पास दो अलग-अलग पैमाने नहीं हो सकते।’’

भाषा प्रीति शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments