scorecardresearch
Thursday, 27 November, 2025
होमदेशबिहार चुनाव में पराजित उम्मीदवारों से ईवीएम जांच के लिए कोई अनुरोध नहीं मिला: निर्वाचन आयोग

बिहार चुनाव में पराजित उम्मीदवारों से ईवीएम जांच के लिए कोई अनुरोध नहीं मिला: निर्वाचन आयोग

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार में चुनाव अधिकारियों को हाल में हुए विधानसभा चुनावों में पराजित उम्मीदवारों से ईवीएम ‘बर्न-मेमोरी’ या ‘माइक्रोकंट्रोलर’ के सत्यापन का अनुरोध वाला कोई आवेदन नहीं मिला है।

इसने कहा कि 11 नवंबर को बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के साथ हुए आठ विधानसभा उपचुनावों के लिए ऐसा कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ।

उच्चमत न्यायालय के निर्देशों के बाद निर्वाचन आयोग ने 17 जून को गिनती के बाद की जांच और ईवीएम बर्न मेमरी या माइक्रोकंट्रोलर की जांच से जुड़ी संशोधित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी। इनके तहत, सबसे ज्यादा वोट पाने वाले उम्मीदवार के बाद क्रम संख्या दो या तीन पर रहने वाले उम्मीदवार चुनाव परिणाम घोषित होने के सात दिनों के भीतर ईवीएम की जांच और सत्यापन की मांग कर सकते हैं।

बिहार चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए गए।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments