scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमदेशभ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है, भ्रष्टाचारी नहीं बख्शे जायेंगे: खट्टर

भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है, भ्रष्टाचारी नहीं बख्शे जायेंगे: खट्टर

Text Size:

चंडीगढ़, छह अप्रैल (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है और जो ऐसी गतिविधियों में शामिल होंगे उन्हें नहीं बख्शा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों से प्रभावी ढ़ंग से निपटने के लिए राज्य के मुख्य सचिव की अगुवाई में एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति बनायी गयी है जिसमें अन्य शीर्ष नागरिक एवं पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

राज्य में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं होने का संकल्प प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। वह कुरूक्षेत्र में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

आज ही इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्षी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया था कि राज्य में भ्रष्टाचार नियंत्रण के बाहर चली गयी है।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments