अगरतला, छह फरवरी (भाषा) त्रिपुरा में रविवार को पूरे एक महीने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 13 नये मामले आने के साथ ही इस पूर्वोत्तर राज्य में अब तक कुल 1,00,650 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
राज्य में अभी तक कोविड से कुल 913 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉक्टर दीप देबबर्मा ने कहा, ‘‘एक महीने के बाद आज कोविड से किसी की मौत नहीं हुई है। इससे दिखता है कि त्रिपुरा में कोविड की तीसरी लहर कमजोर हो गई है।’’
राज्य में संक्रमण की दर पिछले दिन (1.55 प्रतिशत) से कम होकर 1.29 प्रतिशत रह गई है। त्रिपुरा में फिलहाल कोविड के 887 मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी तक कुल 98,782 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
भाषा अर्पणा दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.