scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर में भारत या तिरंगे का विरोध कोई नहीं कर सकता: उपराज्यपाल

जम्मू-कश्मीर में भारत या तिरंगे का विरोध कोई नहीं कर सकता: उपराज्यपाल

Text Size:

जम्मू, 12 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में भारत या तिरंगे का विरोध कोई नहीं कर सकता और केंद्र के सहयोग से हम केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद के परितंत्र के खात्मे कि दिशा में काम कर रहे हैं।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, उन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपनी जान देने वाले जम्मू कश्मीर के जवानों के परिजनों के लिये अनुग्रह राशि पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने की भी घोषणा की।

सिन्हा ने कहा कि देश के हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

उपराज्यपाल ने यह भी बताया कि कोविड-19 के मामलों में गिरावट को देखते हुए दो हफ्तों के अंदर शिक्षण संस्थानों को फिर से खोला जाएगा।

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments