scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशएपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका निभाने के लिए धनुष से बेहतर कोई नहीं हो सकता : निर्देशक ओम राउत

एपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका निभाने के लिए धनुष से बेहतर कोई नहीं हो सकता : निर्देशक ओम राउत

Text Size:

मुंबई, 29 अगस्त (भाषा) फिल्म निर्देशक ओम राउत ‘‘कलाम : द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’’ में अभिनेता धनुष के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं और उनका मानना ​​है कि बड़े पर्दे पर एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार निभाने के लिए दक्षिण फिल्मों के इस सुपरस्टार से बेहतर कोई नहीं है।

‘‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’’ और ‘‘आदिपुरुष’’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले राउत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘धनुष से बेहतर कोई नहीं हो सकता था। वह एक अद्भुत अभिनेता हैं। मुझे खुशी है कि उन्होंने यह भूमिका निभाने के लिए हामी भरी। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनका मैं वास्तव में सम्मान करता हूं और मैं इस फिल्म में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’

एक वैज्ञानिक और भारत के राष्ट्रपति के रूप में कलाम की जिंदगी को बड़े पर्दे पर उतारने वाली इस फिल्म का पहला लुक इस साल मई में कान फिल्म महोत्सव में दिखाया गया था।

राउत ने समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की मराठी में बायोपिक ‘‘लोकमान्य: एक युगपुरुष’’ (2015) के साथ निर्देशन में कदम रखा था और इसके बाद मराठा योद्धा तान्हाजी मालुसरे की कहानी पर आधारित ‘‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’’ बनाई। यह उनकी हिंदी में पहली फिल्म थी।

राउत ने कहा कि उन्हें बायोपिक बनाना पसंद है, लेकिन यह एक चुनौतीपूर्ण शैली है।

उन्होंने कहा कि इस फिल्म के साथ उनका उद्देश्य भारत के लिए कलाम के स्थायी दृष्टिकोण और युवाओं पर उनके गहरे प्रभाव को याद करना है।

फिल्म निर्देशक ने कहा, ‘‘डॉ. कलाम एक प्रेरणा हैं। जब मैं बड़ा हो रहा था, तब वह मेरे लिए प्रेरणा थे। उनकी किताबों ने सचमुच मेरी ज़िंदगी बदल दी है। अगर मैं उनकी कहानी इस तरह से कह सकूँ कि वह बहुत से लोगों, खासकर युवाओं, के लिए प्रेरणा बन जाए, तो यह बहुत अच्छा होगा। लोकमान्य तिलक की तरह, वह भी युवाओं में विश्वास करते थे।’’

‘‘कलाम’’ का निर्माण टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के अभिषेक अग्रवाल और अनिल सुनकारा कर रहे हैं।

राउत की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘‘इंस्पेक्टर ज़ेंडे’’ पांच सितंबर को रिलीज होगी, जिसमें मनोज वाजपेयी और जिम सरभ मुख्य भूमिका में हैं।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments