ईटानगर, 21 मार्च (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया, जिससे संक्रमितों की संख्या 64,484 बनी हुई है। यहां स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान एक और व्यक्ति के संक्रमणमुक्त होने से बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 64,179 हो गई। अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में नौ उपचाराधीन मरीज हैं।
जम्पा ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या 296 बनी हुई है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ होने की दर 99.53 प्रतिशत है।
एसएसओ ने कहा कि ईटानगर, नाहरलागुन, निरजुली और बंदरदेवा क्षेत्रों वाले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक पांच उपचाराधीन मामले हैं, इसके बाद वेस्ट कामेंग, अपर सियांग, लोहित और अंजॉ जिलों में एक-एक मामले हैं।
जम्पा ने कहा कि राज्य में अब तक 12,67,967 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिसमें रविवार को 82 नमूनों की जांच शामिल है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी (एसआईओ) डॉ दिमोंग पाडुंग ने कहा कि राज्य में अब तक 16.51 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.