scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशNSO समूह के साथ कोई लेन-देन नहीं किया, पेगासस मामले पर रक्षा मंत्रालय ने राज्य सभा में कहा

NSO समूह के साथ कोई लेन-देन नहीं किया, पेगासस मामले पर रक्षा मंत्रालय ने राज्य सभा में कहा

पेगासस जासूसी मुद्दे को लेकर संसद के मानसून सत्र में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित होती रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: पेगासस जासूसी विवाद के बीच सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने एनएसओ समूह के साथ कोई लेन-देन नहीं किया है.

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उनसे सवाल किया गया था कि क्या सरकार ने एनएसओ ग्रुप टैक्नॉलोजीस के साथ कोई लेन-देन किया था.

भट्ट ने इसके जवाब में कहा, ‘रक्षा मंत्रालय ने एनएसओ ग्रुप टैक्नॉलोजीस़ के साथ कोई लेन-देन नहीं किया है.’

उल्लेखनीय है कि इजराइल की निगरानी सॉफ्टवेयर कंपनी एनएसओ समूह पर भारत सहित कई देशों में लोगों के फोन पर नजर रखने के लिए पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के आरोप लग रहे हैं.

पेगासस जासूसी मुद्दे को लेकर संसद के मानसून सत्र में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित होती रही है.


यह भी पढ़ें: मानसून सत्र में जारी गतिरोध तोड़ने में कामयाब रहा OBC Bill, विपक्ष संसद में इसका समर्थन करने को तैयार


 

share & View comments