नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) को सूचित किया है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान किसी गुरूद्वारे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा । एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी।
आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में गुरूद्वारा लंगर हॉल को तोड़े जाने की खबर का स्वत: संज्ञान लिया था और जिलाधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी।
बयान के अनुसार जिलाधिकारी ने रिपोर्ट में कहा कि गुरूद्वारा बुड्डा डाल को ‘छूआ तक नहीं गया।’
बयान के अनुसार जिलाधिकारी ने कहा कि गुरूद्वारे के निकट अतिक्रमण को हटाया गया तथा गुरूद्वारे या हॉल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया ।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.