scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमएजुकेशनइस वीकेंड परीक्षा देने के लिए दिल्ली में कर्फ्यू ई-पास की नहीं होगी जरूरत, आदेश जारी

इस वीकेंड परीक्षा देने के लिए दिल्ली में कर्फ्यू ई-पास की नहीं होगी जरूरत, आदेश जारी

डीडीएमए ने निर्देश दिया कि 'वैध पहचान पत्र दिखाने वाले किसी भी व्यक्ति/छात्र को परीक्षा में शामिल होने के लिए कर्फ्यू के दौरान आने-जाने की अनुमति होगी.'

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को अपने एक आदेश में कहा कि इस वीकेंड परीक्षा देने वालों को कर्फ्यू ई-पास की जरूरत नहीं होगी.

शहर में कोरोनावायरस संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कुछ पाबंदियों की घोषणा की जिसमें वीकेंड पर कर्फ्यू और 30 अप्रैल तक सभी मॉल, जिम और सभागार बंद करने की बात कही गई है.

डीडीएमए ने निर्देश दिया कि ‘वैध पहचान पत्र दिखाने वाले किसी भी व्यक्ति/छात्र को परीक्षा में शामिल होने के लिए कर्फ्यू के दौरान आने-जाने की अनुमति होगी.’

आदेश के अनुसार, ‘परीक्षा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को भी वैध पहचान पत्र दिखाने पर आवाजाही की अनुमति होगी.’ बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आदेश के अनुसार, सप्ताहांत पर कर्फ्यू शुक्रवार 16 अप्रैल रात 10 बजे से सोमवार, 19 अप्रैल सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा.

बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों की वजह से व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्ली में कम से कम 10 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है. इसके साथ ही कैट ने कहा है कि लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों की सुगम आवाजाही भी सुनिश्चित की जानी चाहिए.


यह भी पढे़ंः कोरोना से बेहाल हुई दिल्ली तो कैट ने सरकार से कहा, 10 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाओ


 

share & View comments