scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशमुंबई के पास फार्मा कंपनी में नाइट्रोजन गैस का रिसाव, चार कर्मियों की मौत

मुंबई के पास फार्मा कंपनी में नाइट्रोजन गैस का रिसाव, चार कर्मियों की मौत

Text Size:

मुंबई, 21 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर एमआईडीसी में स्थित एक दवा कंपनी में बृहस्पतिवार को नाइट्रोजन गैस का रिसाव होने से कम से कम चार कर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से प्रभावित हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना बोईसर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ‘मेडले फार्मा’ में दोपहर को हुई। घटना स्थल यहां से करीब 130 किलोमीटर दूर है।

पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि अपराह्न ढाई से तीन बजे के बीच कंपनी की एक इकाई में नाइट्रोजन गैस का रिसाव हुआ जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारी प्रभावित हुए।

उन्होंने बताया, ‘‘छह कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया जहां शाम में चार कर्मियों की मौत हो गई।’’

कदम ने कहा कि दो अन्य को एक स्थानीय अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है।

भाषा राखी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments