scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशनीतीश कुमार ने वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मारक स्तूप का लोकार्पण किया

नीतीश कुमार ने वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मारक स्तूप का लोकार्पण किया

Text Size:

पटना, 29 जुलाई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वैशाली जिले में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मारक स्तूप का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री कुमार ने स्तूप के प्रथम तल पर स्थित मुख्य हॉल में भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों से संबंधित एक कार्यक्रम में भी भाग लिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘मुख्यमंत्री ने वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय और स्मारक स्तूप का लोकार्पण किया। मंत्रोच्चार के बीच बौद्ध भिक्षुओं ने नवनिर्मित कक्ष में भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को प्रतिष्ठापित किया।’’

बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा का लिखित संदेश भी पढ़ा गया।’’

इस कार्यक्रम में 15 देशों के बौद्ध भिक्षुओं ने भाग लिया। बड़ी संख्या में भिक्षुओं ने प्रतिष्ठापना के दौरान पवित्र श्लोकों का पाठ किया। कार्यक्रम के दौरान, बौद्ध भिक्षुओं ने मुख्यमंत्री को प्रतीकात्मक चिह्न, औपचारिक वस्त्र और एक पुस्तक भेंट करके उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘यह बिहार में हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है। हमने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय और स्मारक स्तूप के निर्माण की निरंतर निगरानी की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह अद्वितीय और शीघ्रता से पूरा हो।’’

उन्होंने कहा, ‘यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि आज वैशाली में इसका लोकार्पण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस परिसर का डिज़ाइन पर्यावरण के अनुकूल भी है ताकि आगंतुकों को एक सुखद अनुभव प्राप्त हो।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्तूप न केवल वैशाली को वैश्विक बौद्ध मानचित्र पर प्रमुखता से स्थापित करेगा, बल्कि पर्यटन, संस्कृति और रोजगार को भी बढ़ावा देगा।

कुमार ने स्तूप परिसर के अंदर बोधगया के पवित्र बोधि वृक्ष का एक पौधा भी लगाया।

उन्होंने फीता काटकर ‘बुद्ध सम्यक संग्रहालय एवं स्मारक स्तूप निर्माण’ गैलरी का भी लोकार्पण किया। उन्होंने पूरे स्तूप परिसर का निरीक्षण किया और उसकी सुविधाओं की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है, ‘यह स्तूप बिहार की सांस्कृतिक विरासत और वैश्विक बौद्ध विरासत का एक भव्य प्रतीक है। 72 एकड़ में फैले इस स्तूप का निर्माण राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर से किया गया है।’

इस स्तूप की आधारशिला 2019 में रखी गई थी।’ इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य मंत्री और अधिकारी भी उपस्थित थे।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments