scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशएनआईपीसीसीडी का नाम बदलकर सावित्रीबाई फुले के नाम पर रखा गया

एनआईपीसीसीडी का नाम बदलकर सावित्रीबाई फुले के नाम पर रखा गया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (एनआईपीसीसीडी) का नाम बदलकर सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान कर दिया है।

सोमवार को जारी एक राजपत्र अधिसूचना के अनुसार, सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 की धारा 12 और 12ए के अनुसार नाम परिवर्तन 19 जून से प्रभावी हो गया।

इस कदम को 19वीं सदी की समाज सुधारक, शिक्षिका और भारत में महिला अधिकारों की प्रमुख पैरोकार सावित्रीबाई फुले को श्रद्धांजलि के रूप में देखा जा रहा है।

सावित्रीबाई फुले को देश की पहली महिला शिक्षिका और एक क्रांतिकारी के रूप में देखा जाता है, जिन्होंने जाति और लिंग संबंधी बाधाओं को चुनौती दी।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments