scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशठाणे में आग लगने से नौ दोपहिया वाहन जलकर खाक

ठाणे में आग लगने से नौ दोपहिया वाहन जलकर खाक

Text Size:

ठाणे, 17 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार तड़के एक खुले मैदान में आग लगने से नौ दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कोपरी इलाके में हुई इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा, ‘‘हमें कोपरी दमकल केंद्र से आग लगने की सूचना तड़के चार बजकर 14 मिनट पर मिली। कोपरी में गांधी नगर स्थित के एल कॉलोनी के एक खुले मैदान में खड़ी नौ मोटरसाइकिल और स्कूटर आग की लपटों में घिरी पाई गईं।’’

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने तड़के चार बजकर 35 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी वाहन पूरी तरह जल गए और इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए कि उनकी मरम्मत नहीं की जा सकती। इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।’’

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।

भाषा सिम्मी सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments