जयपुर, 21 अगस्त (भाषा) राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) में कथित विभिन्न अनियमितताएं करने पर पांच चिकित्सकों समेत नौ कार्मिक निलंबित किए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि दो आयुर्वेदिक एवं तीन एलोपैथी चिकित्सकों तथा चार कार्मिकों को निलंबित किया गया है।
उन्होंने कहा कि साथ ही, एक निजी अस्पताल, एक मेडिकल स्टोर, तीन चिकित्सकों एवं एक कार्ड धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है।
उन्होंने बताया कि काफी समय से आरजीएचएस में विभिन्न हितधारकों द्वारा विभिन्न स्तरों पर अनियमितता करने की शिकायतें सामने आ रही थीं जिनकी गहनता से जांच की गई।
राठौड़ ने बताया कि जांच के बाद सख्त कार्रवाई करते हुए नौ कार्मिकों को निलंबित किया गया है।
‘राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरजी लाल अटल ने बताया कि कार्रवाई के क्रम में आरजीएचएस में अनियमितता पर राजकीय आयुर्वेद डीबी सामान्य चिकित्सालय (चूरू) की आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. कविता धनखड़ एवं डॉ. पवन जांगिड़, सीएचसी बीबरानी (खैरथल-तिजारा) की चिकित्सक डॉ. मनीषा, जिला चिकित्सालय (अलवर) के डॉ. नरसीलाल पचौरी, टीबीसी (अलवर) के डॉ. कपिल भारद्वाज, राजकीय आयुर्वेद औषधालय, नाहरी का नाका के कम्पाउण्डर मदन मोहन पाण्डे, आयुर्वेद औषधालय (बालेटा-अलवर) के कम्पाउण्डर चंद्रशेखर जाटव, उपनिदेशक कार्यालय (आयुर्वेद विभाग-जयपुर) के परिचारक मोहसिन खान तथा जल संसाधन विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेश कुमार महावर को निलंबित किया गया है।
इसी प्रकार ‘राजस्थान पेंशनर्स एसोसिएशन मेडिकल स्टोर’ (अलवर), मित्तल हॉस्पिटल, चिकित्सकों एवं कार्ड धारी कार्मिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.