scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशउत्तराखंड आपदा में उत्तर प्रदेश के नौ लोगों की हुई मौत, 59 अभी भी लापता

उत्तराखंड आपदा में उत्तर प्रदेश के नौ लोगों की हुई मौत, 59 अभी भी लापता

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि राज्य के 23 लोगों को बचा लिया गया है.

Text Size:

लखनऊ: उत्तराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ में सात फरवरी को हुए हिमस्खलन के बाद से उत्तर प्रदेश के 59 लोग अब भी लापता हैं. प्रदेश के नौ लोगों की इस आपदा के कारण मौत हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘उत्तराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने की घटना के चलते 14 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 59 लोग अभी भी लापता हैं और राज्य के 23 लोगों को बचा लिया गया है.’

बयान के मुताबिक, लापता 59 लोगों में से 30 लखीमपुर खीरी के हैं. इसके बाद सहारनपुर के 10, श्रावस्ती के पांच, रायबरेली के दो और सोनभद्र, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मिर्जापुर, मथुरा, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया,चंदौली, बुलदंशहर, आजमगढ़ और अमरोहा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: J&K हाई कोर्ट ने कहा-कारगिल के कांग्रेस पार्षद ने ‘सैन्य बलों का अपमान’ किया लेकिन राष्ट्रद्रोह नहीं किया


 

share & View comments