scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशदिल्ली के किराड़ी में तीन मंज़िला इमारत में आग लगने से नौ लोगों की मौत

दिल्ली के किराड़ी में तीन मंज़िला इमारत में आग लगने से नौ लोगों की मौत

एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी मंजिल पर सिलेंडर फटने के कारण इमारत आंशिक रूप से ढह गई. हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र में एक तीन मंजिला आवासीय एवं वाणिज्यिक इमारत में भीषण आग लगने से तीन बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई.

उल्लेखनीय है कि इस घटना से कुछ ही दिन पहले उत्तरी दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में आठ दिसंबर को एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई थी. इस इमारत में अवैध निर्माण इकाइयां थीं.

दिल्ली दमकल सेवा ने बताया कि आग लगने की सूचना फोन के जरिए रविवार देर रात 12 बज कर 30 मिनट पर मिली जिसके बाद आठ अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल रवाना किया गया.

इमारत के भूतल में कपड़ों का एक गोदाम था और अन्य मंजिलों पर आवास थे.

दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पाया जा सका.

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई.

मृतकों की शिनाख्त राम चंद्र झा (65), सुदरिया देवी (58), संजू झा (36) और उदय चौधरी (33) एवं उसकी पत्नी मुस्कान (26) तथा उनके बच्चों अंजलि (10), आदर्श (सात) और तुलसी (छह महीने) के रूप में की गई है.

अधिकारियों ने तीन लोगों को बचा लिया जिनकी पहचान पूजा (24) और उसकी बेटियों आराध्या (तीन) और सौम्या (10) के रूप में की गई है.

इमारत में कोई अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं मिला.

एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी मंजिल पर सिलेंडर फटने के कारण इमारत आंशिक रूप से ढह गई. हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

घटना के समय पूजा का पति एवं इमारत का मालिक अमरनाथ झा हरिद्वार में था. आगे की जांच जारी है.

share & View comments