दुर्ग, नौ नवंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रविवार को एक मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन इमारत में स्लैब गिरने से नौ श्रमिक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना स्मृति नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत जुनवानी इलाके में ‘अभिषेक मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ के पास दोपहर करीब दो बजे हुई।
उन्होंने कहा कि इमारत में हाल ही में लगाई गई स्लैब अचानक गिर गई, जब मजदूर उसके नीचे काम कर रहे थे, जिससे नौ मजदूर उसके नीचे फंस गए।
उन्होंने बताया कि फंसे हुए श्रमिकों को तुरंत बचा लिया गया और उसी परिसर में स्थित शंकराचार्य अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘घायल श्रमिकों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’
अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण शंकराचार्य समूह द्वारा किया जा रहा है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
