नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने निक्की यादव की हत्या मामले में साहिल गहलोत (24) के पिता, उसके दो रिश्तेदार और दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि यादव से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची गई थी.
उन्होंने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गहलोत के परिवार को उसकी निक्की यादव के साथ शादी के बारे में जानकारी थी, लेकिन वो इसके खिलाफ थे.
जांच से जुड़े पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “गहलोत ने यादव से 2020 में एक आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. दोनों ने अपने-अपने परिवारों को अपनी शादी के बारे में सूचित नहीं किया था. हालांकि, जब गहलोत के माता-पिता ने उसकी शादी के लिए लड़की की तलाश शुरू कर दी और उस पर शादी का दबाव बनाने लगे, तो उसने आखिरकार अपने परिवार को बताया कि वो पहले से ही शादीशुदा है.”
उन्होंने बताया कि जब गहलोत के परिवार को यादव से साहिल की शादी के बारे में पता चला, तो उन्होंने बिना बताए अपनी पसंद की लड़की से शादी करने पर नाराज़गी जताई.
अधिकारी ने बताया, “कई मौकों पर, आरोपी व्यक्तियों ने उसे निक्की यादव को छोड़ने और उसे रास्ते से हटाने के लिए मनाया. वे उस पर दबाव बनाते रहे और वह भी अपने परिजनों को समझाने में नाकाम रहा.”
पुलिस ने बताया कि दूसरी शादी की तारीख तय होने के बाद आरोपी गहलोत को यादव से छुटकारा पाने के लिए राज़ी करते रहे ताकि वो अपने परिवार द्वारा चुनी हुई लड़की से शादी कर सके.
अधिकारी ने बताया, “आरोपी व्यक्तियों ने निक्की यादव से छुटकारा पाने के तरीकों के बारे में चर्चा करना शुरू कर दिया और उसे घूमने के लिए ले जाने की पूरी योजना सिर्फ एक चाल थी. वे किसी तरह दूसरी शादी वाले दिन से पहले निक्की से छुटकारा पाना चाहते थे. गहलोत ने यह भी सोचा कि वह किसी तरह निक्की को अपने साथ बाहर घूमने जाने के लिए मना लेगा और जब भी उसे रास्ते में मौका मिलेगा, वह उसे मार डालेगा.”
उन्होंने बताया, “दूसरी शादी से पहले निक्की की हत्या करने की साजिश रची गई थी जिसे गहलोत ने अंजाम दिया. उसकी (यादव की) हत्या करने के बाद साहिल ने अपने पिता सहित अन्य आरोपियों को सूचित किया. उन्होंने यह सोचकर शव को फ्रिज में रख दिया कि कोई दुर्गंध नहीं आएगी और वे बाद में इसे ठिकाने लगा देंगे.”
पुलिस के मुताबिक, निक्की यादव के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि उन्हें उसके रिश्ते या गहलोत के साथ उसकी शादी के बारे में पता नहीं था. मृतका की बहन ने पुलिस को बताया कि वह केवल इतना जानती है कि निक्की यादव और गहलोत दोनों आपस में घनिष्ठ मित्र थे और कुछ नहीं.
हालांकि, पुलिस उन गवाहों से भी पूछताछ करेगी, जो यादव और गहलोत का विवाह कराने में शामिल थे.
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने कहा, ‘‘गहलोत के पिता वीरेंद्र सिंह, दो भाई आशीष एवं नवीन तथा साहिल के दो दोस्तों अमर और लोकेश से गहन पूछताछ की गई और हत्या के संबंध में उनकी भूमिका की पुष्टि एवं पता लगने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.’’
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल नवीन मुख्य आरोपी साहिल गहलोत का रिश्तेदार है. गहलोत पहले से ही पुलिस हिरासत में है और उससे गहन पूछताछ की गई है.
गिरफ्तारी के बाद उसने अपनी कथित प्रेमिका निक्की यादव की हत्या की बात कबूल की, क्योंकि वो उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी.
पुलिस के मुताबिक, दोनों ने 2020 में ही शादी कर ली थी. विशेष आयुक्त ने कहा कि निक्की ‘लिव-इन पार्टनर’बल्कि उसकी पत्नी थी.
विशेष आयुक्त ने कहा कि इसलिए वो उससे गुज़ारिश कर रही थी कि वह उसके परिवार द्वारा 10 फरवरी को किसी अन्य महिला के साथ तय की गई शादी नहीं करे.
पुलिस के अनुसार, जब गहलोत निक्की यादव को उक्त महिला से अपनी शादी के लिए राजी नहीं कर सका, तो उसने उसे मारने की साजिश रची और अन्य लोगों को भी इसमें शामिल कर लिया.
अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद साहिल गहलोत ने अपनी साजिश को अंजाम दिया और उसकी हत्या कर दी और अन्य सह-आरोपी व्यक्तियों को उसी दिन यानी 10 फरवरी को इसके बारे में सूचित किया और फिर वे सभी विवाह समारोह में शामिल हुए.’’
पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी में आपराधिक साजिश रचने, सबूत नष्ट करने और अपराधी को शरण देने सहित कई अन्य आरोप जोड़े गए हैं.
इस घटना के बारे में जानकारी इसके घटित होने के चार दिन बाद 14 फरवरी यानी कि ‘वेलेंटाइन डे’ पर सामने आई थी, जब गहलोत ने पुलिस हिरासत में अपना अपराध कबूल कर लिया और पुलिस ने उस होटल के फ्रिज से शव बरामद किया जहां, उसे रखा गया था.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ेंः बस में हुआ प्यार फिर शादी पर तकरार – लिव-इन पार्टनर्स की कहानी, निक्की की हत्या के साथ खत्म