scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशमेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में रात्रि कर्फ्यू लागू

मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में रात्रि कर्फ्यू लागू

Text Size:

शिलांग, 21 अगस्त (भाषा) मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में हाल में सीमा पार से हथियारबंद लोगों की घुसपैठ की घटना के बाद जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को भारत-बांग्लादेश सीमा के एक किलोमीटर के दायरे में रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया।

एक अधिसूचना में उपायुक्त आर एम कुर्बाह ने कहा कि सीमा से एक किलोमीटर के दायरे में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। यह कर्फ्यू दो महीने तक प्रभावी रहेगा।

मेघालय और बांग्लादेश की 444 किलोमीटर लंबी सीमा है।

अधिकारियों ने बताया कि ईस्ट खासी हिल्स जिले में लगभग सात से आठ किलोमीटर के इलाके में अभी भी बाड़ नहीं लगी हुई है।

आदेश में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने, पांच या उससे अधिक लोगों के अवैध रूप से एकत्र होने और हथियार या किसी भी तरह की घातक वस्तु ले जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है।

अधिकारियों ने बताया कि आठ अगस्त को कम से कम आठ हथियारबंद लोग सीमा पार कर जिले के बगली सेक्टर के रोंगडांगाई गांव में घुस आए थे।

उन्होंने कथित तौर पर एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और एक ग्रामीण को अगवा करने की कोशिश की।

भाषा राखी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments