scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशमोहपाश के जरिए ओडिशा के शख्स से 30 लाख रुपये ठगने वाला नाइजीरिया का नागरिक गिरफ्तार

मोहपाश के जरिए ओडिशा के शख्स से 30 लाख रुपये ठगने वाला नाइजीरिया का नागरिक गिरफ्तार

Text Size:

बालासोर (ओडिशा) 12 अगस्त (भाषा) ओडिशा में बालासोर जिला पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने नयी दिल्ली में एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है जिस पर मोहपाश में फंसाकर एक व्यक्ति से कथित तौर पर 30 लाख रुपये की उगाही करने का आरोप है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बालासोर साइबर पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक मीना बिंधानी ने कहा “आरोपी राष्ट्रीय राजधानी के किशनगढ़ इलाके का रहने वाला था और विदेशी महिलाओं के नाम पर बनाए गए जाली सोशल मीडिया खातों के जरिए लोगों से ठगी करता था।”

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कई सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस साल जनवरी में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि मोहपाश में फंसाकर उसके साथ ठगी की गई। शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस थाने के कर्मियों ने जांच शुरू की थी।

शिकायतकर्ता के मुताबिक वह सोशल मीडिया के जरिये कथित तौर पर ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला के संपर्क में आया था और फिर उनमें संदेशों का आदान-प्रदान होने लगा।

पुलिस अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया, “महिला ने सोने के बिस्कुट, एक कीमती घड़ी और एक मोबाइल सहित कईं उपहार भेजे थे। उपहार जब दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचे तो सीमा शुल्क अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बताने वाले एक व्यक्ति ने उपहार प्राप्त करने के लिए शुल्क देने को कहा। तदनुसार, किश्तों में 30 लाख रुपये का भुगतान किया गया, लेकिन उपहार नहीं मिले।”

साइबर पुलिस थाने आईआईसी की तरफ से बताया गया कि, जांच से पता चला है कि नाइजीरिया के व्यक्ति ने ब्रिटेन की एक महिला के जाली सोशल मीडिया खाते के जरिए 30 लाख रुपये की ठगी की।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उस बैंक खाते से लेनदेन पर रोक लगा दी जिसमें व्यक्ति ने पैसे जमा किए थे और आरोपी को तीन दिन के हिरासत पर बालासोर लाया गया था।

अधिकारी ने बताया कि उसे एसडीजेएम, बालासोर की अदालत में पेश किया जाएगा। हालांकि, मामले में आगे की जांच की जा रही है।

भाषा

फाल्गुनी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments