scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशमाओवादी वित्तपोषण मामले में एनआईए ने बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में छापेमारी की

माओवादी वित्तपोषण मामले में एनआईए ने बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में छापेमारी की

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार को माओवादी वित्त पोषण मामले में बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कई स्थानों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनआईए ने बिहार एसटीएफ और सीआरपीएफ के समन्वय से इन राज्यों में आरोपियों व संदिग्धों से जुड़े 26 स्थानों पर छापेमारी की जिनमें बिहार के जहानाबाद, पटना ग्रामीण, अरवल, नालंदा, गया, नवादा, औरंगाबाद, झारखंड का कोडरमा, ओडिशा का भुवनेश्वर और आंध्रप्रदेश का नल्लौर शामिल हैं।

केंद्रीय जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि मामला बिहार के मगध क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) कैडरों और जमीनी कार्यकर्ताओं (ओवरग्राउंड वर्कर्स) द्वारा संचालित आतंकवाद के वित्तपोषण के एक नेटवर्क से संबंधित है।

अधिकारी ने कहा कि उनके मकसद को आगे बढ़ाने के लिए इस क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों को पुनर्जीवित करने और मजबूत करने के लिए हथियार और गोला-बारूद की खरीद और नए कैडर की भर्ती के लिए बंद नक्सलियों और जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क में धन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

एनआईए अधिकारी ने कहा कि छापों के दौरान तीन देसी तमंचे, .315 बोर की एक राइफल, 59 कारतूस, कई डिजिटल उपकरण, नक्सल साहित्य, आपत्तिजनक दस्तावेज और चार किलो संदिग्ध मादक पदार्थ जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

भाषा

प्रशांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments