scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर में NIA ने 15 स्थानों पर छापेमारी की, एक आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में NIA ने 15 स्थानों पर छापेमारी की, एक आतंकवादी गिरफ्तार

पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन के इशारे पर काम करने वाले एलईएम के स्वयंभू प्रमुख हिदायतुल्ला मलिक और उसके सहयोगी नजीर अहमद को फरवरी में जम्मू से गिरफ्तार किया गया था और ये दोनों शोपियां जिले के निवासी हैं.

Text Size:

जम्मू : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद संबंधी दो मामलों के सिलसिले में शनिवार को जम्मू कश्मीर में 15 स्थानों पर छापेमारी की और लश्कर-ए-मुस्तफा (एलईएम) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान एनआईए ने मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, इस्तेमाल की गई गोलियों के खोखे, पथराव के दौरान इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक फेस मास्क और हाथ से लिखी जिहादी सामग्री सहित डिजिटल उपकरण भी बरामद किए.

पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन के इशारे पर काम करने वाले एलईएम के स्वयंभू प्रमुख हिदायतुल्ला मलिक और उसके सहयोगी नजीर अहमद को फरवरी में जम्मू से गिरफ्तार किया गया था और ये दोनों शोपियां जिले के निवासी हैं.

एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘एनआईए ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर एलईएम से संबंधित मामले के संबंध में शोपियां, अनंतनाग और जम्मू जिलों में नौ स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी के बाद एक आरोपी व्यक्ति – बटिंगू (अनंतनाग) निवासी इरफान अहमद डार को गिरफ्तार किया गया.

एनआईए ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह अन्य गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश में शामिल था। प्रवक्ता ने कहा कि मामला शुरू में जम्मू के गंग्याल पुलिस थाने में दर्ज किया गया था, जिसमें एलईएम द्वारा भारत की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा को खतरे में डालने के इरादे से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची गई थी.

उन्होंने कहा कि एनआईए ने दो मार्च को फिर से मामला दर्ज किया था और जांच अपने हाथ में ले ली थी. एनआईए ने कहा कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपी और मामले के संदिग्धों के परिसरों से मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, लैपटॉप सहित कई डिजिटल उपकरण, आपत्तिजनक सामग्री वाली पुस्तिकाएं बरामद की गईं.

छह अन्य स्थानों पर छापेमारी के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि वे 27 जून को जम्मू के बठिंडी इलाके में एक आईईडी की बरामदगी के संबंध में किए गए थे. उस दिन ड्रोन का इस्तेमाल कर जम्मू में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) स्टेशन पर दो बम गिराए गए थे, जिसमें दो कर्मी घायल हो गये थे.

एनआईए ने कहा कि शोपियां और रामबन जिलों में गिरफ्तार आरोपियों और संदिग्ध व्यक्तियों के छह ठिकानों पर छापेमारी की गई.

एनआईए ने कहा कि छापेमारी के दौरान, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, इस्तेमाल की गई गोलियों के खोखे, सीडी, प्लास्टिक फेस मास्क, जो पथराव के दौरान ढाल के रूप में उपयोग किए जाते हैं, मेमोरी कार्ड, हस्तलिखित जेहादी सामग्री, अल-अक्सा मीडिया का आईडी कार्ड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

share & View comments