scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशएनआईए ने हिज्ब-उत-तहरीर के दो सदस्यों के विरुद्ध पूरक आरोपपत्र दायर किया

एनआईए ने हिज्ब-उत-तहरीर के दो सदस्यों के विरुद्ध पूरक आरोपपत्र दायर किया

Text Size:

चेन्नई, 14 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को चरमंपथी इस्लामी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के दो सदस्यों के विरुद्ध पूरक आरोपपत्र दायर किया।

एक अधिकारी ने बताया कि यह संगठन आईएसआईएस से जुड़ा है और इस्लामिक स्टेट की स्थापना के लिये भोले-भाले युवाओं की भर्ती करता है। एनआईए के अधिकारी ने कहा कि तिरुवरुर जिले के बावा बहरूद्दीन (41) और तंजावुर जिले के जियावुदीन बकावी (40) को आरोप पत्र में नामजद किया गया है।

मामले को मूल रूप से तमिलनाडु से दर्ज किया गया था और पिछले साल अप्रैल में एनआईए ने इसे फिर से दर्ज किया।

भाषा यश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments