नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने नीमराणा होटल गोलीबारी मामले में तीन और आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। ये आरोपी कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला से जुड़े हैं। एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी।
एनआईए ने एक बयान में कहा कि उसने शनिवार को जयपुर स्थित एनआईए विशेष अदालत के समक्ष अपना दूसरा पूरक आरोप पत्र दाखिल किया, जिसमें धर्मेंद्र सिंह, गौरव और दीपक को दिसंबर 2024 में नीमराणा में होटल हाईवे किंग पर हमले को अंजाम देने के लिए अन्य आरोपियों के साथ साजिश रचने को लेकर नामजद किया गया है।
इसके साथ ही एनआईए ने अब तक डल्ला और अन्य से जुड़ी साजिश से संबंधित मामले में कुल छह आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। सचिन उर्फ प्रवीण उर्फ धोलिया, योगेश उर्फ मोनू और विजय उर्फ काले के रूप में पहचाने गए तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने पिछले महीने आरोपपत्र दाखिल किया था।
राजस्थान पुलिस ने मूल रूप से सात अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था और मामले में कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बाद में मामले की जांच का जिम्मा एनआईए ने संभाल लिया था।
भाषा आशीष अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.