scorecardresearch
Saturday, 13 December, 2025
होमदेशएनआईए ने सात लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

एनआईए ने सात लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शुक्रवार को मुफ्त अरबी कक्षाओं की आड़ में युवाओं को आतंकी गतिविधियों के लिए कट्टरपंथी बनाने से जुड़े 2023 के एक मामले में सात आरोपियों और एक पंजीकृत सोसाइटी, कोवई अरबी एजुकेशनल एसोसिएशन (केएईए) के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है।

यह मामला अक्टूबर 2022 के कोयंबटूर कार बम धमाके की जांच के दौरान सामने आया था। एनआईए ने पहले चार आरोपियों को नामजद किया था, जिसमें मद्रास अरबी कॉलेज का प्रिंसिपल जमील बाशा भी शामिल था।

जांच से पता चला कि आईएसआईएस से प्रेरित यह समूह, जूम और व्हाट्सएप जैसे मंचों पर ऑनलाइन अरबी कक्षाओं के माध्यम से कट्टरपंथी उपदेश फैला रहा था।

पूरक आरोपपत्र में नामित सात आरोपियों में जमील के छात्र शामिल भी हैं और केएईए सोसाइटी पर आरोप लगाया गया है। एनआईए इस कट्टरता नेटवर्क को खत्म करने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए है।

भाषा सुमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments