नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अमृतसर के एक मंदिर पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में एक वांछित आतंकवादी को शुक्रवार को बिहार से गिरफ्तार किया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पंजाब के गुरदासपुर जिले के भैणी बांगर गांव के निवासी शरणजीत कुमार उर्फ सनी को गया जी से गिरफ्तार किया गया।
बयान के अनुसार, शरणजीत, इस वर्ष 14 मार्च की रात अमृतसर के शेरशाह रोड स्थित मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में सक्रिय रूप से शामिल था।
एनआईए ने बताया कि ग्रेनेड मोटरसाइकिल सवार गुरसिदक सिंह और विशाल गिल ने फेंका था, जो यूरोप, अमेरिका और कनाडा में स्थित अपने आकाओं के निर्देशों पर काम कर रहे थे।
बयान में कहा गया है कि एक मार्च को गुरदासपुर के बटाला से गिरफ्तार किए गए एक अन्य आरोपी से शरणजीत को चार ग्रेनेड की एक खेप मिली थी। हमले से दो दिन पहले उसने गुरसिदक और विशाल को एक-एक ग्रेनेड सौंपा था।
एनआईए ने बताया कि शरणजीत, एजेंसी द्वारा क्षेत्र में तलाश अभियान चलाए जाने के बाद एक महीने पहले बटाला से फरार हो गया था। आखिरकार उसे गया जी में पकड़ लिया गया।
भाषा खारी नोमान
नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.