scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशएनआईए ने महाराष्ट्र युवक की हत्या के मामले में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया

एनआईए ने महाराष्ट्र युवक की हत्या के मामले में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने महाराष्ट्र के एक युवक की हत्या में कथित रूप से शामिल दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। नक्सलियों को शक था कि युवक पुलिस का मुखबिर था। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दोनों सदस्यों की पहचान तेलंगाना के निजामाबाद जिले के निवासी रघु उर्फ प्रताप और महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले के शंकर महाका के रूप में हुई है।

एनआईए द्वारा जारी बयान में कहा गया कि नवंबर 2023 में गढ़चिरोली में भाकपा (माओवादी) के सदस्यों ने दिनेश पुसु गवडे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। नक्सलियों को गवडे के पुलिस मुखबिर होने और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सदस्य होने का शक था।

एनआईए ने अक्टूबर 2024 में गढ़चिरोली पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली थी। इस मामले में एनआईए ने चार अन्य आरोपियों डोबा वड्डे, रवि पल्लो, सत्तू महाका और कोमटी महाका के खिलाफ भी आरोपपत्र दायर किया है।

बयान में कहा गया है कि मामले की जांच अभी जारी है और एनआईए इस जघन्य हत्या के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश करने और बाकी फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है।

भाषा खारी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments