scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशएनआईए ने हथियारों की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

एनआईए ने हथियारों की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा)राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने नगालैंड से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी कर बिहार लाने के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मंजूर खान उर्फ ​​बाबू भाई मुख्य आरोपी विकास कुमार का करीबी सहयोगी है, जो नगालैंड से बिहार में एके-47 राइफलों सहित प्रतिबंधित बोर के हथियारों की तस्करी में सक्रिय रूप से संलिप्त था।

संघीय आतंकवाद रोधी एजेंसी ने यहां जारी एक बयान में बताया कि उसकी जांच में खुलासा हुआ है कि मंजूर ने अपने सह-आरोपियों के साथ सार्वजनिक शांति और सुरक्षा को भंग करने के इरादे से प्रतिबंधित हथियारों की तस्करी करने की साजिश रची, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ गई।

एनआईए ने अगस्त 2024 में मामले की जांच अपने हाथ में ली थी और उसने जांच के दौरान साजिश में मंजूर की भूमिका का खुलासा किया।

बयान में कहा गया है कि यह मामला मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले स्थित फकुली पुलिस थाना में मुर्गहटिया पुल के पास लेंस और कारतूस के साथ बरामद एक एके-47 राइफल के संदर्भ में दर्ज किया गया था।

पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत आरोपपत्र भी दाखिल किये थे।

संघीय एजेंसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक एनआईए ने जांच अपने हाथ में लेने के बाद विकास कुमार, सत्यम कुमार, देवमणि राय और अहमद अंसारी के खिलाफ पहला पूरक आरोपपत्र दायर किया है। उसने बताया कि मामले की जांच अब भी जारी है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments