scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअंबानी सुरक्षा-हिरेन हत्या मामले में NIA ने पूर्व 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार किया

अंबानी सुरक्षा-हिरेन हत्या मामले में NIA ने पूर्व ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार किया

एनआईए ने मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) में जे बी नगर स्थित प्रदीप शर्मा के घर पर सुबह छह बजे छापेमारी की और अभियान कई घंटे तक चला. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें उनके घर से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं.

Text Size:

मुंबई: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने ‘एंटीलिया’ के सामने वाहन में विस्फोटक रखने और व्यवसायी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में कथित संलिप्तता के लिए पूर्व ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को मुंबई में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.

उन्होंने कहा कि एनआईए की टीम ने शर्मा को बुधवार की देर रात मुंबई के नजदीक लोनावाला से पकड़ा और उन्हें पूछताछ के लिए दक्षिण मुंबई स्थित एजेंसी के कार्यालय में लाया गया.

अधिकारी ने कहा, ‘एनआईए ने मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) में जे बी नगर स्थित उनके आवास पर सुबह छह बजे छापेमारी भी की और अभियान कई घंटे तक चला. अधिकारियों ने उनके आवास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए.’

उन्होंने कहा कि कुछ घंटे तक पूछताछ के बाद एनआईए ने बृहस्पतिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि चिकित्सा जांच पूरी होने के बाद शर्मा को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा.

मामले में शर्मा का नाम आने के बाद एनआईए ने करीब दो महीने पहले उनसे अपने कार्यालय में दो दिनों तक पूछताछ की थी.

शर्मा पुलिस विभाग के पांचवें व्यक्ति होंगे जिन्हें एनआईए ने इस मामले में गिरफ्तार किया है. मामले में यह आठवीं गिरफ्तारी है.

एजेंसी पहले पुलिस अधिकारी सचिन वाजे, रियाजुद्दीन काजी, सुनील माने को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. एजेंसी ने पूर्व कांस्टेबल विनायक शिंदे को भी इस सिलसिले में क्रिकेट सटोरिया नरेश गोर के साथ गिरफ्तार किया था.

एनआईए ने 11 जून को उपनगर मलाड से संतोष शेलार और आनंद जाधव को गिरफ्तार किया था और कहा था कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटक रखा वाहन खड़ा करने के षड्यंत्र में उनकी भी संलिप्तता थी.

एसयूवी इस वर्ष 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई में अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के बाहर खड़ा पाया गया था. ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरेन ने दावा किया था कि वाहन उनका था, जो पांच मार्च को मुंब्रा क्रीक के पास मृत पाए गए थे.


यह भी पढ़ें: एंटीलिया-हिरेन हत्या मामले में उलझती गुत्थी, NIA ने पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर पर छापा मारा


 

share & View comments