scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशअनुसूचित जाति की लड़की के यौन शोषण मामले में एनएचआरसी का केरल सरकार को नोटिस

अनुसूचित जाति की लड़की के यौन शोषण मामले में एनएचआरसी का केरल सरकार को नोटिस

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सोमवार को कहा कि उसने पथानामथिट्टा जिले में अनुसूचित जाति की लड़की के साथ कथित यौन शोषण के मामले में केरल सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है।

एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि यदि मीडिया रिपोर्ट की विषय-वस्तु सही है, तो इससे लड़की के मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठता है।

इसमें कहा गया है कि 15 जनवरी को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लड़की (जो अब 18 वर्ष की है) ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कई व्यक्तियों द्वारा उसका यौन शोषण किया गया।

बयान में कहा गया कि बाल कल्याण समिति की काउंसलिंग के दौरान यौन शोषण के मामलों के बारे में पता चला। बयान में कहा गया कि एनएचआरसी ने केरल के पथानामथिट्टा जिले में अनुसूचित जाति की एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण के मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। मामले में 30 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं जिनमें 59 आरोपियों में से अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आयोग ने केरल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

भाषा नोमान आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments