scorecardresearch
Sunday, 14 September, 2025
होमदेशएनएचआरसी ने असम में मीडियाकर्मी पर 'हमले' को लेकर राज्य पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया

एनएचआरसी ने असम में मीडियाकर्मी पर ‘हमले’ को लेकर राज्य पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शनिवार को कहा कि उसने इस खबर को लेकर असम पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है कि इस महीने के प्रारंभ में लुमडिंग रेलवे संस्थान के पास असामाजिक तत्वों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला करके एक मीडियाकर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

एनएचआरसी ने कहा कि लुमडिंग प्रेस क्लब के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने इस कथित घटना की निंदा की है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पत्रकारों के लिए बेहतर सुरक्षा की मांग की है।

एक बयान में, मानवाधिकार आयोग ने कहा कि एनएचआरसी ने ‘‘एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि सात सितंबर को असम में लुमडिंग रेलवे संस्थान के पास कुछ असामाजिक तत्वों के एक समूह ने हमला करके एक मीडियाकर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।’’

खबर के अनुसार, पुलिस ने मीडियाकर्मी बचा लिया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

नौ सितंबर को एक समाचार पोर्टल ने खबर दी थी कि आधी रात के आसपास जब यह मीडियाकर्मी काम के बाद घर लौट रहा था तब उसपर हमला हुआ।

भाषा देवेंद्र राजकुमार

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments