scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशन्यूज़क्लिक मामला: कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को UAPA मामले में गौतम नवलखा से पूछताछ करने की दी अनुमति

न्यूज़क्लिक मामला: कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को UAPA मामले में गौतम नवलखा से पूछताछ करने की दी अनुमति

दिल्ली पुलिस को गौतम नवलखा से नवी मुंबई स्थित उनके घर पर पूछताछ करने की अनुमति मिल गई है, जहां वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भीमा कोरेगांव मामले में नजरबंद हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने न्यूज पोर्टल न्यूज़क्लिक के खिलाफ दर्ज यूएपीए मामले में चीन समर्थक प्रचार के लिए पैसा लेने आरोप के संबंध में गौतम नवलखा से पूछताछ करने के लिए दिल्ली पुलिस की एक विशेष सेल को अनुमति दे दी है.

दिल्ली पुलिस को गौतम नवलखा से नवी मुंबई स्थित उनके घर पर पूछताछ करने की अनुमति मिल गई है, जहां वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भीमा कोरेगांव मामले में नजरबंद हैं.

हाल ही में न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस ने आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया था.

दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल सेल ने अप न्यूज़ वेब पोर्टल न्यूज़ क्लिक के संस्थापक के खिलाफ अपने एफआईआर में कहा कि एम/एस पीपीके न्यूज़क्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले पीपुल्स डिस्पैच पोर्टल का प्रयोग साजिश के तहत अवैध रूप से भेजे गए विदेशी फंड के करोड़ों रुपये के बदले में पेड न्यूज के माध्यम से जानबूझकर झूठी बातें फैलाने के लिए किया गया है.

पुलिस के अनुसार, प्रबीर पुरकायस्थ और उनके सहयोगियों जोसेफ राज, अनूप चक्रवर्ती (अमित चक्रवर्ती के भाई), बप्पादित्य सिन्हा (वर्चुनेट सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर) द्वारा अवैध रूप से विदेशी धन की हेराफेरी की गई है. पुलिस ने कहा, यह भी पता चला है कि उपरोक्त धनराशि गौतम नवलखा और अन्य को वितरित की गई थी.

दिल्ली पुलिस की एफआईआर में आगे कहा गया है कि भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बाधित करने, भारत के खिलाफ असंतोष पैदा करने और भारत की एकता, अखंडता व सुरक्षा को खतरे में डालने के इरादे से साजिश के तहत भारत के लिए शत्रुतापूर्ण भारतीय और विदेशी संस्थाओं द्वारा भारत में अवैध रूप से करोड़ों की विदेशी धनराशि का निवेश किया गया है.


यह भी पढ़ेंः UP, MP से लेकर असम तक; श्रमिकों की शिकायतों को दूर करने के लिए कई जिलों में नहीं है एक भी मनरेगा लोकपाल 


 

share & View comments