scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराध'द वायर' ने अपने पूर्व कर्मचारी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, BJP नेता के खिलाफ चलाई थी 'मनगढ़ंत' खबर

‘द वायर’ ने अपने पूर्व कर्मचारी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, BJP नेता के खिलाफ चलाई थी ‘मनगढ़ंत’ खबर

न्यूज पोर्टल ने शनिवार देर रात ई-मेल के जरिये यह शिकायत दी. अधिकारी ने कहा, ‘मामला दर्ज किया गया है. जांच शुरू कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.’

Text Size:

नई दिल्ली: समाचार पोर्टल ‘द वायर’ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूचना और प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग प्रमुख अमित मालवीय से जुड़ी ‘मनगढ़ंत’ खबर के सिलसिले में अपने पूर्व सलाहकार देवेश कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पोर्टल ने शनिवार देर रात ई-मेल के जरिये यह शिकायत दी. अधिकारी ने कहा, ‘मामला दर्ज किया गया है. जांच शुरू कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.’

भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा ‘धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा’ कर ‘छवि धूमिल करने’ की शिकायत किए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने शनिवार को ‘द वायर’ और उसके संपादकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

मालवीय ने शुक्रवार को कहा था कि वह ‘द वायर’ की खबरों (जिन्हें अब वापस ले लिया गया है) को लेकर पोर्टल के खिलाफ दीवानी और फौजदारी मामले चलाएंगे. पोर्टल ने अपनी खबरों में कहा था कि भाजपा नेता का मेटा (फेसबुक) के साथ गहरा संबंध है और वह भाजपा के हित के खिलाफ समझी जाने वाली किसी भी पोस्ट को हटवा सकते हैं.

मालवीय ने अपनी शिकायत दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (अपराध) को दी थी. भाजपा नेता ने अपनी तहरीर में ‘द वायर’, उसके संस्थापक संपादकों सिद्धार्थ वरदराजन, सिद्धार्थ भाटिया और एम. के. वेणु, डिप्टी एडिटर और एक्जेक्यूटिव न्यूज प्रोड्यूसर जाह्नवी सेन, फाउंडेशन फॉर इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म और अन्य अज्ञात लोगों का नाम दिया है.

वहीं, ‘द वायर’ ने पिछले सप्ताह बाहरी विशेषज्ञों की मदद से इस्तेमाल की गई तकनीकी स्रोत सामग्री की आंतरिक समीक्षा करने के बाद संबंधित खबरों को औपचारिक रूप से वापस ले लिया था और इसके लिए खेद भी जताया था.

‘द वायर’ ने बृहस्पतिवार शाम एक बयान में कहा था कि पत्रकार खबरों के लिए सूत्रों पर भरोसा करते हैं और उन्हें प्राप्त होने वाली सामग्री को सत्यापित करने का भरसक प्रयास करते हैं.


यह भी पढ़ें: मिलिए दिप्रिंट के डेस्क, यानी पत्रकारिता में सबसे अनचाहा काम करने वालों से


 

share & View comments