गोरखपुर (उप्र) आठ मार्च (भाषा) कुशीनगर जिले में नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मोती छपरा गांव में शनिवार को एक नवविवाहित दंपति ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दंपति ने आपस में किसी बात पर कहासुनी होने के बाद अपने घर के अलग-अलग कमरों में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उसने बताया कि मृतकों की पहचान छपरा निवासी अजीत कुमार (25) और उसकी पत्नी संगीता देवी (22) के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि अजीत और संगीत की शादी छह महीने पहले ही हुई थी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) उमेश चंद्र भट्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
उन्होंने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.