scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री के ‘‘असंवैधानिक एजेंडे का रबर स्टैंप’’ है नवगठित संयुक्त संसदीय समिति: कांग्रेस

प्रधानमंत्री के ‘‘असंवैधानिक एजेंडे का रबर स्टैंप’’ है नवगठित संयुक्त संसदीय समिति: कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को पद से हटाने के प्रावधान वाले तीन विधेयकों पर विचार के लिए गठित संयुक्त समिति ‘‘भाजपा और उसकी टीम की जेपीसी’ तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के असंवैधानिक एजेंडे का रबर स्टैंप है।’’

कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने इस समिति से दूरी बनाने का फैसला किया है।

इस संयुक्त समिति का गठन बुधवार को कर दिया गया, जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद अपराजिता सारंगी करेंगी।

लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के 340 से अधिक सांसद इस ‘‘तथाकथित जेपीसी’’ (संयुक्त संसदीय समिति) का बहिष्कार कर रहे हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, ‘‘यह कोई संयुक्त संसदीय समिति नहीं है, यह भाजपा और उसकी बी-टीम की संयुक्त संसदीय समिति है।’’

टैगोर ने दावा किया, ‘‘यह जेपीसी मोदी के असंवैधानिक एजेंडे के लिए एक रबर स्टैंप के अलावा और कुछ नहीं है।’’

भाषा हक हक अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments