पथनमथिट्टा (केरल), 25 जनवरी (भाषा) केरल में पथनमथिट्टा जिले के तिरुवल्ला में सड़क किनारे स्थित एक ढाबे पर एक नवजात रविवार सुबह लावारिस अवस्था में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले पैदा हुआ नवजात बच्चा तड़के करीब पांच बजे तिरुवल्ला के कुट्टूर स्थित एक भोजनालय में लावारिस हालत में पाया गया।
सड़क किनारे स्थित यह भोजनालय उसके मालिक के घर के पास ही है।
सुबह दुकान खोलते ही उन्होंने बच्चे को रोते हुए देखा और पड़ोसियों को सूचना दी, जिन्होंने तिरुवल्ला पुलिस को सूचित किया।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को तिरुवल्ला तालुक अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि भोजनालय के पास बच्चे को छोड़ने वालों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
इसी तरह की एक घटना में, शनिवार को कोच्चि में एक ट्रेन में लगभग दो साल का एक लड़का लावारिस हालत में मिला था।
रेलवे पुलिस को पुणे-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में अकेले पाए गए बच्चे के बारे में सूचना मिली।
एक अधिकारी ने बताया कि उसे एर्नाकुलम रेलवे पुलिस थाने ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि जिला बाल कल्याण समिति से परामर्श करने के बाद बच्चे को बाल गृह में स्थानांतरित किया जाएगा।
भाषा गोला सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
