scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश के धार जिले में बारिश के बाद घर की दीवार गिरने से नवजात की मौत, पिता घायल

मध्यप्रदेश के धार जिले में बारिश के बाद घर की दीवार गिरने से नवजात की मौत, पिता घायल

Text Size:

धार (मध्यप्रदेश), 17 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के धार जिले में भारी बारिश के बाद एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से दो महीने की बच्ची की मौत हो गई और उसके पिता घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

स्थानीय पुलिस थाना अधिकारी ओम प्रकाश अहीर ने संवाददाताओं को बताया कि घटना बुधवार आधी रात के बाद दो बजे पीथमपुर कस्बे की है जहां एक मकान में निर्माण कार्य किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि रुक-रुककर हो रही भारी बारिश के कारण तीसरी मंजिल की दीवार गई। उन्होंने बताया कि जिस जगह दीवार गिरी वहां दो माह की बच्ची अपने माता-पिता के साथ सो रही थी।

अधिकारी ने बताया कि घटना में बच्ची साक्षी और उसके पिता दशरथ घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उसके पिता का उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।

भाषा सं दिमो

खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments