चंडीगढ़, एक सितंबर (भाषा) पंजाब, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई, जिसमें लुधियाना में सबसे ज़्यादा 216.70 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर बारिश हुई।
पंजाब के जिन अन्य स्थानों पर बारिश हुई उनमें अमृतसर (24.1 मिमी), पटियाला (80.4 मिमी), पठानकोट (3.6 मिमी), बठिंडा (3 मिमी), फरीदकोट (10.2 मिमी), गुरदासपुर (2.7 मिमी), एसबीएस नगर (112.7 मिमी), मोहाली (64 मिमी), मानसा (42 मिमी) और रूपनगर (82.5 मिमी) शामिल हैं।
दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में 76.5 मिमी बारिश हुई।
हरियाणा के अन्य स्थानों में, अंबाला में 48.4 मिमी, हिसार (11.8 मिमी), करनाल (12.8 मिमी), नारनौल (66 मिमी), रोहतक (13.4 मिमी), सिरसा (130 मिमी), पंचकूला (57 मिमी), पानीपत (33 मिमी) और गुरुग्राम (9.5 मिमी) में बारिश दर्ज की गई।
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण सतलुज, व्यास और रावी नदियों और मौसमी नालों में उफान के कारण पंजाब भीषण बाढ़ की चपेट में है।
पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जिलों के गांव बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
एनडीआरएफ, सेना, बीएसएफ, पंजाब पुलिस और जिला अधिकारियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर राहत और बचाव अभियान जारी है।
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.